केरल में मादक पदार्थ रखने के मामलों में 10 लोग गिरफ्तार

केरल पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं सहित 10 लोगों को एर्नाकुलम और पथानामथिट्टा जिलों से गिरफ्तार किया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

कोच्चि/पथानामथिट्टा (केरल), 31 जुलाई : केरल पुलिस ने मादक पदार्थ रखने के दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं सहित 10 लोगों को एर्नाकुलम और पथानामथिट्टा जिलों से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 'एमडीएमए' जैसी सिंथेटिक दवाओं सहित कथित तौर पर 15 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ रखने के आरोप में शनिवार को पथानामथिट्टा जिले के पंडालम जंक्शन के पास एक लॉज से एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस बीच, एर्नाकुलम जिले के करुकपल्ली के पास एक लॉज से एक महिला सहित पांच के एक अन्य गिरोह को 34 ग्राम 'एमडीएमए' और 155 ग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

करुकपल्ली मामले में पुलिस ने लक्षद्वीप के मूल निवासी मोहम्मद ताहिर (24), नवल रहमान (23), सिराज सीपी (24), चेरथला की मूल महिला सोनू सेबेस्टियन (23) और त्रिशूर के मूल निवासी अल्ताफ (24) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा, अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लक्षद्वीप में 190 ग्राम गांजे की तस्करी का प्रयास करते हुए अकबर को गिरफ्तार किया गया. अदूर निवासी राहुल आर (29), आर्यन पी (21), कोल्लम निवासी शाहिना (23), कुडासनद निवासी विधु कृष्णन (20) और कोडुमोन निवासी साजिन (20) को पंडालम जंक्शन के पास एक लॉज से गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें : मोहन भागवत सात अगस्त को भोपाल में आरएसएस प्रशिक्षण शिविर के समापन सम्मेलन को संबोधित करेंगे

पुलिस प्रमुख को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ये गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने बताया कि गिरोह जिले में प्रतिबंधित पदार्थ की बिक्री में लिप्त था. पुलिस ने कहा कि तिरुवनंतपुरम क्षेत्र में यह मादक पदार्थों की सबसे बड़ी खेप जब्त की गयी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 154 ग्राम 'एमडीएएम', नौ मोबाइल फोन, दो महंगी कार आदि चीजें जब्त की हैं.

Share Now

\