देश की खबरें | असम में कोविड-19 के 10 नये मामले; संक्रमितों की संख्या 4,319 पहुंची

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने कहा कि राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 10 नये मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 4,319 तक पहुंच गई है।

जियो

गुवाहाटी, 16 जून असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने कहा कि राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 10 नये मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 4,319 तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि नये मामलों में से तीन-तीन मामले धेमाजी और उदलगुरी से, जबकि दो मामले सोनितपुर और एक-एक मामले नौगांव और होजई जिले से आये हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना महामारी: किस दिन से काउंट होता है 14 दिन का आईसोलेशन पीरियड, जानें आरएमएल अस्पताल के डॉ. ए के वार्ष्‍णेय से.

मंत्री ने कहा कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,205 है, जो अभी इलाजरत मरीजों की संख्या 2,103 से अधिक है।

उन्होंने कहा कि असम में अब तक संक्रमण के कारण आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन, प्रोटीन के अलावा शरीर के लिए कितना जरूरी हैं जिंक.

सरमा ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोविड​​-19 का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए बुधवार को असम लक्षित निगरानी कार्यक्रम (एटीएसपी) शुरू करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक सप्ताह में 50,000 से अधिक नमूनों की औचक जांच करने का लक्ष्य रखा है, जिनमें अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’’

सरमा ने बताया कि एटीएसपी के तहत, ट्रक पार्किंग स्थलों, सामान उतारने-चढ़ाने के केंद्रों, गोदाम और सड़क के किनारे स्थित 'ढाबों' जैसी जगहों पर काम करने वाले लोगों के नमूनों की औचक जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों के तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले होटलों के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों जैसे अन्य अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के नमूनों की भी जांच की जाएगी।

असम एक दिन में लगभग 10,000 नमूनों की जांच कर रहा है और अब तक 2,17,088 नमूनों की जांच की जांच चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\