देश की खबरें | मुंबई में ईस्टर्न हाइवे पर 10 फुट लंबे अजगर के आ जाने से लगा जाम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर यहां 10 फुट लंबे अजगर के आ जाने की वजह से सोमवार सुबह जाम लग गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई, 21 सितंबर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर यहां 10 फुट लंबे अजगर के आ जाने की वजह से सोमवार सुबह जाम लग गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक उपनगरीय चूनाभट्टी इलाके में राजमार्ग पर वाहन चालकों ने एक अजगर को देखा।
उन्होंने कहा कि करीब 10 फुट लंबे इस अजगर को सड़क पार करता देख कार और मोटरसाइकिल चालक रुक गए, जिसकी वजह से इस व्यस्त राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
सड़क पार करने के बाद अजगर एक कार के नीचे छिप गया।
यह भी पढ़े | Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी बिल्डिंग हादसा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई.
अधिकारी ने कहा कि करीब एक घंटे बाद सांप पकड़ने वालों का दल वहां पहुंचा और उन्होंने अजगर को बचाया।
अधिकारी ने कहा कि इस दौरान स्थानीय पुलिसकर्मी और याताताय पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वाहनों की आवाजाही बहाल कराई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)