Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी बिल्डिंग हादसा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई
भिवंडी बिल्डिंग हादसा (Photo Credits ANI)

मुंबई से सटे भिवंडी (Bhiwandi) में सोमवार तड़के तीन मंजिला इमारत के ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई अन्य घायल हुए थे. हादसे को लेकर जो ताजा खबर है. उसके अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई हो. घटना के बाद घायलों को कल्याण, डोंबिवली, कल्वा और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है.  वहीं हादसे में घायल अन्य लोगों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही हैं.

हादसे की शिकार बिल्डिंग का नाम जिलानी  है. जिसका निर्कमाण करीब 40 साल पहले ही हुआ था. लेकिन कहा जा रहा है कि इमारत खराब हालत में थी और भिवंडी-निजामपुर नगर निगम द्वारा उसे नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उसकी लोगों ने अनदेखी की. जिसकी वजह से सोमवार सुबह करीब 3.45 बजे अचानक वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई.  घटना के दौरान सभी पीड़ित नींद में थे. यह भी पढ़े: Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में फंसे

इलाके में रहने वाले लोगों की माने तो शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इमारत में लीकेज और सीपेज की भी समस्याएं थीं, जिससे इमारत का ढांचा कमजोर हो गया होगा. बिल्डिंग गिरने की वजह यह भी एक हो सकती हैं. वहीं इस हादसे में राज्य के मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने दुःख जताया है.