देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से 10 की मौत, 390 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, चार अगस्त जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस से 390 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तथा 10 और मरीजों की जान चली गई।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 22,396 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 417 हो गई है।

यह भी पढ़े | केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती: 4 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि सभी 10 मौतें कश्मीर घाटी से रिपोर्ट हुई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुल मौतों में से घाटी में 387 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू क्षेत्र से 30 मरीजों की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़े | GOOD NEWS: दिल्‍ली में एक्टिव मरीजों की संख्‍या पहुंची 10 हजार के नीचे, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के केवल 674 केस, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कही ये बात.

उन्होंने बताया कि नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 152 मामले हैं जबकि घाटी के 238 मरीज हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 7,123 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। 14,856 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं।

नए मामलों में 48 लोग ऐसे हैं जो हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 99 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके बाद जम्मू जिले में 41 और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में 37 मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)