राजस्थान के चार जिलों में पंचायत सदस्यों के चुनाव में सुबह 10 बजे तक 10.27 प्रतिशत मतदान
Vote Counting (Photo: PTI)

जयपुर, 12 दिसंबर : राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए पहले चरण चुनाव के लिये रविवार सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुए मतदान में सुबह 10 बजे तक 10.27 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश के चार जिलों में हो रहे जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिये चुनाव में सुबह 10 बजे तक 10.27 प्रतिशत मतदान हुआ है.

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. उन्होंने कहा कि आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए आवश्यक सभी व्यवस्था की हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य के बारां, कोटा, गंगानगर और करौली जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में 187 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा. यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections: यूपी विधानसभा चुनाव में संग्राम का जरिया बनी ‘टोपियां’

दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी. इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख का चुनाव 24 दिसंबर को होगा.