जयपुर, चार अक्टूबर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य में ‘‘बढते अपराधों’’ को लेकर रविवार को सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया कि उन्हें बताना चाहिए कि अपराधों पर कब तक अंकुश लग सकेगा।
पूनियां ने ट्वीट कर यह सवाल किया। उन्होंने कहा, ‘‘... आप इस राज्य के गृहमंत्री भी हैं, आप एक-एक घटना के लिए जवाबदेह हैं! आप बताएं कि कब तक अपराधों पर अंकुश लगेगा? कब राजस्थान बहन-बेटियों के लिये फिर से सुरक्षित प्रदेश कहलायेगा।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कानून व्यस्था की ‘बदइंतज़ामी’ का मखौल उड़ा रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि राजस्थान की जनता के सब्र का बांध भी टूट चुका है और कम से कम प्रदेश की बेटियों पर तो रहम हो।
भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में ‘बढते अपराधों’ के खिलाफ उनकी पार्टी सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेशव्यापी 'हल्ला बोल' कार्यक्रम आयोजित करेगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के जनप्रतिनिधि, प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्तागण सरकार को आगाह करने के लिये प्रदर्शन कर जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे। पार्टी कार्यकर्ता पीड़ितों एवं उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिये राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)