खेल की खबरें | बील शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे हरिकृष्णा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के पी हरिकृष्णा स्विट्जरलैंड में 18 जुलाई से होने वाले 53वें बील अंतरराष्ट्रीय शतंरज महोत्सव में हिस्सा लेंगे।
चेन्नई, आठ जुलाई भारत के पी हरिकृष्णा स्विट्जरलैंड में 18 जुलाई से होने वाले 53वें बील अंतरराष्ट्रीय शतंरज महोत्सव में हिस्सा लेंगे।
कोरोना वायरस महामारी के बाद पहली बार शतरंज टूर्नामेंट का आफलाइन आयोजन किया जाएगा और इसमें दुनिया के चौथे नंबर के पूर्व खिलाड़ी माइकल एडम्स और रादोलसाव वोजतासेक भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का किया उद्घाटन.
दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा को कुछ दिन पहले ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने का निमंत्रण मिला है। वह हमवतन भारतीय विदित संतोष गुजराती की जगह लेंगे जो 2019 के टूर्नामेंट के विजेता हैं।
हरिकृष्णा महोत्सव की ग्रैंडमास्टर स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।
आजकल प्राग में रह रहे हरिकृष्णा ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के लिए निमंत्रण मिलने की खुशी है। कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ समय से आनलाइन टूर्नामेंटों में खेलने के बाद यह मेरा पहला टूर्नामेंट होगा जो बोर्ड पर खेला जाएगा।’’
हरिकृष्णा इससे पहले 2014 और 2017 में बील टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। उन्होंने बील में 2013 में मास्टर्स ओपन भी जीता था।
टूर्नामेंट में एंटन डेविड और सलीम सालेह जैसे खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)