देश की खबरें | नेपाली पेंशनरों के लिए पिथौरागढ़ सीमा पर पुल तीन दिनों के लिए खुले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत के धारचूला, झूलाघाट और जौलजीबी शहरों में स्थित भारतीय बैंकों के जरिए पेंशन लेने वाले नेपाली पेंशनरों की सुविधा के लिए काली नदी पर बने सीमा पुलों को बुधवार से तीन दिनों के लिए खोल दिया गया।

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), आठ जुलाई भारत के धारचूला, झूलाघाट और जौलजीबी शहरों में स्थित भारतीय बैंकों के जरिए पेंशन लेने वाले नेपाली पेंशनरों की सुविधा के लिए काली नदी पर बने सीमा पुलों को बुधवार से तीन दिनों के लिए खोल दिया गया।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया कि तीनों अंतरराष्ट्रीय पुल अगले तीन दिनों तक यानी 10 जुलाई तक खुले रहेंगे।

यह भी पढ़े | बिहार के मुख्यमंत्री के आवास पर ‘‘वेंटिलेटर युक्त अस्पताल’’ संबंधी आदेश वापस लिया गया.

उन्होंने बताया कि दोनों देशों में लॉकडाउन के कारण पिछले तीन महीने से 1500 नेपाली पेंशनर अपनी पेंशन नहीं निकाल पा रहे थे। इन 1500 में से 700 नेपाल के बैतारी और 800 दारचुला जिलों में रहते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर पेंशनर भारतीय सेना के पूर्व फौजी हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 16883 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 61.53% पहुंचा: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, पुल सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुले रहेंगे।

धारचूला के उपजिलाधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि इन पेंशनरों के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना को देखते हुए इन पुलों पर मेडिकल टीमें तैनात कर दी गयी हैं और इन्हें मास्क पहनने तथा जरूरी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ही आने दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनके रूकने के स्थानों तथा बैंक के काउंटरों को भी नियमित तौर पर संक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\