देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत, संक्रमण के 482 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 482 नए मामले सामने आए जिससे अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 26,413 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से केंद्रशासित प्रदेश में आठ और लोगों की मौत हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 12 अगस्त जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 482 नए मामले सामने आए जिससे अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 26,413 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से केंद्रशासित प्रदेश में आठ और लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से पीड़ित आठ लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई।’’

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: चित्रकूट में भारी बारिश के बाद मं​दाकिनी नदी का बढ़ा जलस्तर, पानी भरनें के बाद अलर्ट जारी: 13 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले ये सभी लोग घाटी से ताल्लुक रखते थे।

इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 498 हो गई है। मृतकों में 461 घाटी से और 37 जम्मू क्षेत्र से हैं।

यह भी पढ़े | Independence Day 2020: ओडिशा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर कुछ घंटों के लिए लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 482 नए मामलों में से 376 कश्मीर से और 106 जम्मू क्षेत्र से हैं।

केंद्रशासित प्रदेश में इस समय 7,392 उपचाराधीन मामले हैं और 18,523 रोगी ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\