विदेश की खबरें | चीन में कोविड-19 के 24 नए मामले, बीजिंग में आखिरी संक्रमित व्यक्ति को मिली छुट्टी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं । इनमें से 21 लोगों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं था।

बीजिंग, नौ जून चीन में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं । इनमें से 21 लोगों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं था।

हालांकि, बीजिंग में संक्रमण से प्रभावित आखिरी व्यक्ति भी ठीक हो चुका और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: भारत के दबाब से नरम पड़ा चीन, लद्दाख में 2.5 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने मंगलवार को बताया कि बाहर से आए तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। गुआंडगोंग प्रांत में दो व्यक्ति और सिचुआन प्रांत में एक व्यक्ति में संक्रमण मिला है।

सोमवार को 21 लोग संक्रमित पाए गए लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं मिला ।

यह भी पढ़े | India-Nepal Border Dispute: भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली बोले-बातचीत के अलावा कोई विकल्प नहीं.

एनएचसी ने बताया कि वुहान में 84 मरीजों के साथ ही बिना लक्षण वाले 174 मामले हैं। इन सभी को पृथक-वास में रखा गया है।

चीन में सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 83,043 हो गयी। इनमें से 58 मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है । हालांकि किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं हे ।

एनएचसी ने कहा है कि 78,351 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और संक्रमण से 4,634 लोगों की मौत हुई है।

बहरहाल, बीजिंग में संक्रमित आखिरी व्यक्ति को भी सोमवार को छुट्टी दे दी गयी।

बीजिंग नगर स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक सोमवार को संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

बीजिंग में कुल मिलाकर नौ मौत सहित संक्रमण के 420 मामले आए। बाहर से आए 174 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\