कांग्रेसी नेताओं से मिलेंगे येदियुरप्पा, विशेष विधानसभा सत्र की मांग को खारिज किया
उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धरमैया (विधानसभा में विपक्ष के नेता), शिवकुमार (कांग्रेस के राज्य इकाई के अध्यक्ष) मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं कल या परसों उन्हें समय दूंगा और उनसे चर्चा करूंगा।’’
बेंगलुरु, छह मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि वह लॉकडाउन के कारण संकट में पड़े लोगों की मदद के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों पर चर्चा के लिए जल्द ही कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे। उन्होंने विशेष विधानसभा सत्र आयोजित करने की विपक्षी दल की मांग को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धरमैया (विधानसभा में विपक्ष के नेता), शिवकुमार (कांग्रेस के राज्य इकाई के अध्यक्ष) मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं कल या परसों उन्हें समय दूंगा और उनसे चर्चा करूंगा।’’
येदियुरप्पा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिन चीजों और सुविधाओं के बारे में वे सत्र के दौरान चर्चा करना चाहते हैं, मैंने आज इसकी घोषणा कर दी है। इसके लिए सत्र की जरूरत नहीं है।’’
यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उनसे मिलेंगे और उनके सुझाव सुनेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘यहां विपक्ष और सत्तारूढ़ पार्टी जैसा कुछ नहीं है। हमें राज्य के हित में मिलकर काम करना है और संकट में पड़े लोगों को बचाने के लिए आगे आना है।’’
येदियुरप्पा ने बुधवार को लॉकडाउन के कारण संकट में पड़े लोगों के लिए 1,610 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)