देश की खबरें | अगर संप्रग की सरकार होती तो चीन भारत पर बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं करता: राहुल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग की सरकार होती तो पड़ोसी देश भारत पर बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं कर पाता।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कुरुक्षेत्र, छह अक्टूबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग की सरकार होती तो पड़ोसी देश भारत पर बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं कर पाता।

उन्होंने यह दावा भी किया कि चीन ‘भारत में घुसकर हमारे जवानों को मारने की हिम्मत कर पाया’ क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को कमजोर कर दिया है।

यह भी पढ़े | Power Supply Crisis in Uttar Pradesh: यूपी की योगी सरकार ने 15 जनवरी तक टाला बिजली के निजीकरण का फैसला.

उन्होंने ‘खेती बचाओ यात्रा’ के तहत यहां एक सभा में कहा, ‘‘संप्रग सरकर के समय चीन हमारी सीमा में दाखिन होने की हिम्मत नहीं करता था।’’

राहुल गांधी ने कहा कि अगर आज केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग की सरकार होती तो चीन, भारत पर बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं कर पाता।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- यदि कांग्रेस सत्ता में होती हो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते.

उन्होंने सवाल किया, ‘‘नरेंद्र मोदी ने कहा कि चीन हमारी सीमा में नहीं घुसा। फिर हमारे 20 जवान कैसे मारे गए? इन्हें किसने मारा?’’

राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘पूरी दुनिया में सिर्फ एक देश है जहां की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, लेकिन सरकार कहती है कि वो देशभक्त है। प्रधानमंत्री खुद को देशभक्त कहते हैं और पूरा देश जानता है कि चीन की सेना हमारी सीमा के भीतर है। यह किस तरह की देशभक्ति है?’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\