अमेरिकी प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद ने अफगान शांति प्रक्रिया पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी संग की वार्ता

अफगानिस्तान मसले पर सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद ने अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के संबंध में यहां पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ वार्ता की. मंत्री ने अंतर-अफगान वार्ता की जल्द से जल्द शुरुआत के लिए कैदियों की रिहाई जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जताई. सरकार के 1,000 कैदियों को छोड़ेगा.

पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Photo Credits: Getty Images)

इस्लामाबाद , 2 जुलाई: अफगानिस्तान मसले पर सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद ने (Zalmay Khalilzad) अफगानिस्तान (Afghanistan) में शांति प्रक्रिया के संबंध में यहां पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) के साथ वार्ता की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि एक महीने में खलीलजाद का दूसरी बार पाकिस्तान का दौरा अफगान शांति और सुलह प्रक्रिया पर विचार-विमर्श और विचारों के आदान-प्रदान के लिए उनकी नियमित प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

बयान के मुताबिक, बुधवार को बैठक के दौरान कुरैशी ने एक वार्ता टीम के गठन और अफगान सरकार द्वारा तालिबान के साथ वार्ता के लिए राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद की राष्ट्रीय परिषद की स्थापान सहित मामले में नवीनतम प्रगति का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: शाह महमूद कुरैशी से पूछा गया सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सवाल, भड़के विदेश मंत्री पत्रकार पर बरसे- Video

बयान में कहा गया, "उन्होंने (कुरैशी ने)आग्रह किया कि सभी पक्षों को हिंसा में कमी लाने के लिए भरपूर प्रयास करना चाहिए." मंत्री ने अंतर-अफगान वार्ता की जल्द से जल्द शुरुआत के लिए कैदियों की रिहाई जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जताई. 29 फरवरी को हुए तालिबान-अमेरिका समझौते के तहत अफगान सरकार 5,000 तालिबान कैदियों को रिहा करेगी और तालिबान, सरकार के 1,000 कैदियों को छोड़ेगा.

Share Now

\