मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड Zakiur Rehman Lakhvi पाकिस्तान में गिरफ्तार

पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड Zakiur Rehman Lakhvi पाकिस्तान में गिरफ्तार
आतंकी जकीउर रहमान लखवी (फोटो क्रेडिट- ANI)

पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को गिरफ्तार कर लिया है. जमात-उद-दावा (जेयूडी) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने 26/11 के मुंबई हमलों का षड्यंत्रकारी और लश्कर के मौजूदा सर्वोच्च कमांडर को अपनी गिरफ्तर में ले लिया है.

लखवी को पंजाब प्रांत के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने गिरफ्तार किया है, जिसने धन शोधन और आतंकवादी वित्त पोषण के आरोपों में जेयूडी प्रमुख और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ पहले से ही दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर रखे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, लखवी को अलग-अलग व्यवसायों के माध्यम से आतंकवादियों को वित्तीय मदद पहुंचाने का दोषी पाया गया है.

यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमला करने के आरोप में दस और गिरफ्तार

विश्वसनीय सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि लखवी को आतंकवादियों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से एक डिस्पेंसरी चलाने और धन जुटाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उसे सीटीडी द्वारा एक खुफिया आधारित ऑपरेशन (आईबीओ) के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है. संयुक्त राष्ट्र के अभियोजित व्यक्तियों की सूची में लखवी का नाम भी मौजूद है.

वह सईद का करीबी माना जाता है जेयूडी के साथ ही एलईटी के विभिन्न अभियानों में शामिल रहा है. सीटीडी द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, लखवी को आतंकवादी वित्तपोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके मामले की सुनवाई अब लाहौर में आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) में होगी.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | खैबर पख्तूनख्वा में मंदिर में तोड़फोड़ किये जाने पर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया

हालांकि, पाकिस्तान का यह कदम दिखावे की कार्रवाई अधिक लगता है. इसकी वजह यह है कि अगले महीने फाइनेंशियल टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक होने वाली है. पाकिस्तान लंबे वक्त से ग्रे लिस्ट में है. पिछली बैठक नवंबर में हुई थी. तब पाकिस्तान की सरकार ने जो रिपोर्ट पेश की थी, उससे एफएटीएफ संतुष्ट नहीं था.

संगठन ने तब कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने अब भी कई शर्तों को पूरा नहीं किया है और आंतकी वित्त पोषण पर जो भी कार्रवाई की गई है, उसके सबूत देने होंगे. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई इसी दबाव के चलते और एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए की गई है.


संबंधित खबरें

Air India, IndiGo Cancel Flights: इंडिगो और एयर इंडिया ने रद्द की कई फ्लाइट्स, जारी की ट्रैवल एडवाइजरी; सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

पीएम मोदी के संबोधन के कुछ ही मिनट बाद सांबा में दिखे ड्रोन, कई इलाकों में ब्लैकआउट

आतंक को पनाह देने वाली सरकार हो या हैंडलर... फर्क नहीं करेंगे; पीएम मोदी का पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश

PM मोदी बोले भारत 'परमाणु ब्लैकमेल' नहीं सहने वाला, अब बात होगी सिर्फ आतंक और POK पर

\