VIDEO: शर्मनाक हरकत! फ्लाइट में महिला ने उतार दिए पूरे कपड़े, अफरा-तफरी के बीच विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

ह्यूस्टन फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अचानक अपने सारे कपड़े उतार दिए और कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. क्रू-मेंबर्स और यात्रियों के समझाने के बावजूद महिला नहीं मानी, जिससे पायलट को फ्लाइट वापस रनवे पर लानी पड़ी.

ह्यूस्टन में एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अचानक अपने सारे कपड़े उतार दिए. इस अप्रत्याशित घटना ने न केवल यात्रियों को असहज कर दिया, बल्कि फ्लाइट क्रू-मेंबर्स को भी परेशान कर दिया. महिला की इस हरकत के कारण पायलट को मजबूरन फ्लाइट को वापस रनवे पर लाना पड़ा, जहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की. इसके साथ ही महिला का मेडिकल चेकअप भी कराया गया.

फ्लाइट के दौरान अचानक बदला माहौल

यह घटना सोमवार को ह्यूस्टन के विलियम पी. हॉबी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट में हुई. उड़ान सामान्य रूप से तय समय पर रवाना हुई और यात्रियों की चढ़ाई के दौरान कोई असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई. लेकिन, कुछ समय बाद जब फ्लाइट हवा में थी, तब एक महिला अपनी सीट से उठी और बिना किसी झिझक के अपने सभी कपड़े उतार दिए.

यात्रियों ने किया समझाने का प्रयास, लेकिन महिला नहीं मानी

फ्लाइट में मौजूद यात्री महिला की इस हरकत से दंग रह गए. कई यात्रियों ने उसे कपड़े पहनने के लिए समझाने की कोशिश की, जबकि कुछ लोगों ने डर के कारण कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस दौरान फ्लाइट के क्रू-मेंबर्स ने भी महिला से अनुरोध किया कि वह अपने कपड़े पहन ले, लेकिन उसने किसी की बात मानने से इनकार कर दिया.

महिला ने करीब 25 मिनट तक फ्लाइट में इधर-उधर घूमते हुए अजीब हरकतें कीं. इस दौरान उसने कॉकपिट में घुसने की कोशिश भी की और बार-बार दरवाजों को पीटकर खोलने की मांग की. उसकी हरकतें लगातार यात्रियों और क्रू-मेंबर्स के लिए मुश्किलें बढ़ा रही थीं.

फ्लाइट को वापस लाना पड़ा रनवे पर

महिला के इस अड़ियल रवैये को देखते हुए फ्लाइट क्रू ने फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर लाने का फैसला किया. करीब 30 मिनट तक चले इस हंगामे के बाद, जैसे ही फ्लाइट रनवे पर उतरी, पुलिस ने तुरंत महिला को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी या किसी अन्य कारण से उसने ऐसा किया.

यात्रियों ने जताई नाराजगी

इस घटना के बाद साउथ वेस्ट फ्लाइट के अधिकारियों ने यात्रियों से माफी मांगी और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया. फ्लाइट करीब 40 मिनट की देरी के बाद दोबारा रवाना हुई.

हालांकि, कुछ यात्रियों ने अधिकारियों की प्रतिक्रिया को लेकर नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि अगर त्वरित कार्रवाई की जाती, तो इतनी देरी नहीं होती. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की अप्रत्याशित घटना ने उन्हें काफी डरा दिया और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे.

यह घटना हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा और यात्री व्यवहार से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल खड़े करती है. विमानन कंपनियों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे ऐसी स्थितियों के लिए प्रभावी आपातकालीन योजनाएँ तैयार करें, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके.

Share Now

\