विश्व स्वास्थ्य संगठन का देशों ने किया आग्रह, कहा- जागें और कोरोना महामारी को करें नियंत्रित
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों से आग्रह किया है कि वे जागें और वायरस के प्रसार को 'नियंत्रित' करने के लिए काम करें. डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रयान ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा लोगों को जागने की जरूरत है. डेटा झूठ नहीं बोल रहे हैं. जमीनी हालात झूठे नहीं हैं.
जिनेवा, 4 जुलाई: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों से आग्रह किया है कि वे जागें और वायरस के प्रसार को 'नियंत्रित' करने के लिए काम करें. डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रयान ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "लोगों को जागने की जरूरत है. डेटा झूठ नहीं बोल रहे हैं. जमीनी हालात झूठे नहीं हैं."
डब्ल्यूएचओ के अधिकारी ने आगे कहा कि "बहुत से देश इस बात की अनदेखी कर रहे हैं कि उनके डेटा क्या बता रहे हैं." उन्होंने कहा, "ऐसे कई अच्छे आर्थिक कारण हैं कि देशों को अपनी अर्थव्यवस्थाओं को वापस ऑनलाइन लाने की जरूरत है. यह समझें कि आप समस्या की अनदेखी नहीं कर सकते. यह समस्या जादू से दूर नहीं होगी."
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शनिवार की सुबह वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,10,47,217 थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,614 हो चुकी है. अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित देश है. यहां दुनिया में सबसे अधिक 27,93,425 मामले और 1,29,432 मौतें दर्ज हुई हैं. शुक्रवार को अमेरिका में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 57 हजार से अधिक मामले सामने आए. यहां के 50 राज्यों में से 40 में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.