Who is Prahlad Iyengar: कौन हैं प्रहलाद अयंगर? जिसे फिलिस्तीन समर्थक निबंध लिखने के कारण MIT ने निलंबित कर दिया

अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने भारतीय मूल के पीएचडी छात्र प्रह्लाद अयंगर को फिलिस्तीन समर्थक निबंध लिखने के कारण कैंपस से निलंबित कर दिया है.

Prahlad Iyengar (Photo Credits: Instagram/@lilpayload)

Who is Prahlad Iyengar: अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने भारतीय मूल के पीएचडी छात्र प्रह्लाद अयंगर को फिलिस्तीन समर्थक निबंध लिखने के कारण कैंपस से निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, प्रह्लाद का  निबंध "On Pacifism" अक्टूबर महीने के छात्र पत्रिका Written Revolution में प्रकाशित हुआ था, जिसके कारण उन्हें जनवरी 2026 तक निलंबित कर दिया गया.

इस निष्कासन से उनका पांच साल का नेशनल साइंस फाउंडेशन ग्रेजुएट रिसर्च फेलोशिप भी समाप्त हो सकता है, जिससे उनका करियर खतरे में पड़ सकता है.

ये भी पढें: Pawan Kheda on Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी संसद में फिलिस्तीन का नाम लेते हैं तो आपत्ति क्यों होती है; पवन खेड़ा

प्रह्लाद के निबंध में हिंसक भाषा होने का आरोप

MIT ने आरोप लगाया कि प्रह्लाद के निबंध में ऐसी भाषा का उपयोग किया गया था, जिसे "हिंसक विरोध प्रदर्शन का आह्वान" माना जा सकता है. इसके अलावा, पत्रिका में कुछ ऐसी तस्वीरें भी थीं, जिनका संबंध यूएस द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में नामित पीएफएलपी (Popular Front for the Liberation of Palestine) से था. हालांकि प्रह्लाद ने इन तस्वीरों को जोड़ने का दोष स्वीकार नहीं किया और इसे अपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया.

MIT कैंपस में विरोध प्रदर्शन जारी

इस निलंबन के खिलाफ MIT कैंपस में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अपार्थेड विरोधी गठबंधन ने इस निर्णय को निंदनीय बताते हुए इसे छात्र सक्रियता पर कड़ी पाबंदी लगाने का प्रयास बताया है. प्रह्लाद अब इस फैसले को चुनौती देने के लिए कैंपस चांसलर से अपील कर रहे हैं.

Share Now

\