जब इमरान खान से मिले अमिताभ बच्चन, लुटाए नोट...वीडियो वायरल

80 के दशक में इमरान खान और अमिताभ बच्चन की मुलाकात शौकत खानुम मेमोरियल ट्रस्ट के फंडराइजर इवेंट के दौरान हुई थी. इस दौरान दोनों दिग्गज नुसरत फतेह अली खान की महफिल का हिस्सा बने.

अमिताभ बच्चन और इमरान खान (Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली: इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पाक की आवाम ने इस बार इमरान खान को नेता चुना है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान 11 अगस्त को शपथ लेंगे. बताना चाहते है कि इमरान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहते है. इसी कड़ी में अब इमरान खान का एक वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है, जिसमें वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार दोनों ही नुसरत फतेह अली खान की महफिल में सूफी गानों का मजा लेते दिख रहे हैं.

वही जीत हासिल करने के बाद अपने पहले भाषण में तहरीक-ए इंसाफ पाकिस्तान के चीफ इमरान खान ने जो ऐलान किया था, उस पर वह अमल करते नजर आ रहे हैं. अपने वादे के मुताबिक, इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निवास में रहने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद उनके मिनिस्टर्स एंक्लेव में रहने की संभावना जताई जा रही है.

गौरतलब है कि 80 के दशक में इमरान खान और अमिताभ बच्चन की मुलाकात शौकत खानुम मेमोरियल ट्रस्ट के फंडराइजर इवेंट के दौरान हुई थी. इस दौरान दोनों दिग्गज नुसरत फतेह अली खान की महफिल का हिस्सा बने. नुसरत यहां तुम एक गोरख धंधा हो... गाना गाते नजर आ रहे हैं. इमरान खान उनकी गायकी में मद-मस्त हैं, जबकि महानायक वीडियो में पैसे लुटाते दिख रहे हैं.

ज्ञात हो कि साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहला वर्ल्ड कप जीता था. 1996 में उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नामक राजनीतिक पार्टी की स्थापना की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले इमरान खान ने हालांकि, किसी मामूली फ्लैट में रहने की ख्वाहिश जाहिर की थी, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें मिनिस्टर्स एंक्लेव में शिफ्ट करने की योजना है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, प्रशासनिक अधिकारी मिनिस्टर्स एंक्लेव में इमरान खान की रिहाइश पर विचार कर रहे हैं. इस्लामाबाद स्थित मिनिस्टर्स एन्कलेव के एक घर को पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान का सरकारी आवास घोषित किया जाएगा.

Share Now

\