अमेरिका: सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय का युद्धक विमान बी-17 हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत, कई लोग हुए घायल
प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करती हुई पुलिस (Photo Credits)

वाशिंगटन:  अमेरिका (America) के कनेक्टिकट राज्य में ब्रैडली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bradley International Airport) पर उतरते समय द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने का युद्धक विमान बी-17 (War plane B-17) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार बुधवार सुबह 9.54 बजे घटी, जब विमान में कुछ खामी नजर आने के बाद उसे वापस उतारने की कोशिश की जा रही थी.

कनेक्टिकट राज्य के पुलिस आयुक्त जेम्स रोवेला ने राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (National Transportation Safety Board) के अधिकारियों के साथ शाम को संयुक्त समाचार सम्मेलन में मृतकों का हालिया आंकड़ा जारी किया.

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने बर्फ के नीचे से खोज निकाला द्वितीय विश्व युद्ध का मलबा, कई ऐतिहासिक रहस्यों से उठ सकता है पर्दा

दुर्घटना में घायल हुए छह अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान जमीन पर भी एक व्यक्ति घायल हो गया. दुर्घटना के समय विमान में 10 यात्री तथा तीन क्रू सदस्य थे.