यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव 2019 के दूसरे दौर के लिए मतदान जारी, कॉमेडियन वोलोडिमिर जेलेंस्की पहली बार राजनीति में उतरें
यूक्रेन की जनता रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर के लिए मतदान कर रही है. जहां एक ओर मौजूदा राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको (Petro Poroshenko) फिर से सत्ता पर काबिज होने की जुगत में हैं वहीं, टीवी कॉमेडियन वोलोडिमिर जेलेंस्की पहली बार मुख्यधारा की राजनीति में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.
कीव: यूक्रेन की जनता रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर के लिए मतदान कर रही है. जहां एक ओर मौजूदा राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको (Petro Poroshenko) फिर से सत्ता पर काबिज होने की जुगत में हैं वहीं, टीवी कॉमेडियन वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) पहली बार मुख्यधारा की राजनीति में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. बीबीसी के मुताबिक, मतदान केंद्र सुबह आठ बजे खुल गए और 12 घंटे बाद बंद हो जाएंगे.
दोनों उम्मीदवारों की शुक्रवार को कीव के ओलंपिक स्टेडियम में हुई बहस के बाद रविवार को दूसरे दौर के चुनाव हो रहे हैं.
'सर्वेट ऑफ द पीपल' नाम के राजनीतिक व्यंग्य वाले टीवी शो में अभिनय करने के लिए पहजाने जाने वाले 41 वर्षीय जेलेंस्की ने 31 मार्च को पहले दौर में 30 प्रतिशत से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी जो दूसरे स्थान पर रहे 53 वर्षीय पोरोशेंको को मिले मतों के मुकाबले लगभग दोगुना है. पोरोशेंको को 15.95 प्रतिशत वोट मिले थे.