हनोई: वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का गंभीर बीमारी के बाद 61 वर्ष की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया. सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है. वियतनाम की सरकारी मीडिया ने इस खबर की पुष्टि की है.
एक स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग ने सैन्य अस्पताल में शुक्रवार को सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर आखिरी साँस ली. गौरतलब हो कि क्वांग काफी समय से बीमार थे और उनके इलाज में देश के अलावा विदेशों के भी तमाम डॉक्टर जुटे थे. लेकिन सभी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
Official media say Vietnamese President Tran Dai Quang has died at age 61 due to illness: The Associated Press pic.twitter.com/Xua37sC3RM
— ANI (@ANI) September 21, 2018
बता दें कि इसी साल 3 मार्च को राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग भारत दौरे पर आए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय अर्थव्यवस्था और व्यापार बढ़ाने समेत तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
क्वांग ने कहा था कि दोनों देश साथ मिलकर समुद्री व साइबर सुरक्षा समेत क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए काम करेंगे. दोनों देशों की ओर से इस संबंध में बयान हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव और दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रवैये की वजह से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.