वेनेजुएला: देशभर में बजली संकट पर संसद से सख्त कदम उठाने की अपील करेंगे नेता जुआन गुइदो
वेनेजुएला (Venezuela) में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो (Juan Guaido) ने रविवार को कहा कि देशभर में भयावह बिजली (Electricity) संकट की समस्या को लेकर वह वेनेजुएला की संसद से 'आपात स्थिति' घोषित करने की अपील करेंगे.
काराकस: वेनेजुएला (Venezuela) में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो (Juan Guaido) ने रविवार को कहा कि देशभर में भयावह बिजली (Electricity) संकट की समस्या को लेकर वह वेनेजुएला की संसद से 'आपात स्थिति' घोषित करने की अपील करेंगे. बृहस्पतिवार से ही बिजली गुल होनी शुरू गयी थी. बिजली संकट के कारण डायलिसिस सेवा प्रभावित होने से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
यहां तक कि बिजली ठप होने के चलते पूरे देश में खाद्य आपूर्ति प्रभावित होने का भी खतरा है.
नेशनल असेंबली के 35 वर्षीय नेता गुइदो ने कहा, ‘‘हमें इस तबाही के बारे में तुरंत सोचना चाहिए. हम इस समस्या से भाग नहीं सकते.’’ गौरतलब है कि जुआन गुइदो ने जनवरी में खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था, जिसके बाद उनके और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बीच सत्ता संघर्ष शुरू हो गया था.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने वेनेजुएला पर लागू किए नए प्रतिबंध, सहायता करने के लिए रूस ने बढ़ाया समर्थन
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह सोमवार को आपात स्थिति घोषित करने और अंतर्राष्ट्रीय सहायता के वितरण को अधिकृत करने के लिए नेशनल असेंबली का एक आपातकालीन सत्र बुला रहे हैं.