France Muhammad Cartoon Row: फ्रासं के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से भड़का दारुल उलूम देवबंद, इस्लामिक देशों से की यह मांग

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब टिप्पड़ी करने को लेकर इस्लामिक देशों में विरोध तेज हो गया है. इस्लामिक देश इम्मैन्युअल मैक्रों के बयान की निंदा कर रहे हैं. वहीं इम्मैन्युअल मैक्रों के बयान को लेकर ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित दारुल उलूम देवबंद ने भी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए विरोध किया है

(Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों (President Emmanuel Macron) द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब टिप्पड़ी करने को लेकर इस्लामिक देशों में विरोध तेज हो गया है. इस्लामिक देश इम्मैन्युअल मैक्रों के बयान की निंदा कर रहे हैं. वहीं इम्मैन्युअल मैक्रों के बयान को लेकर ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) ने भी कड़े शब्दों में  निंदा करते हुए विरोध किया है और इस्लामिक देशों को फ़्रांस के खिलाफ एक साथ एक रणनीति तैयार करने को कहा है.

दारुल उलूम के वाइस चांसलर अब्दुल कासिम नोमानी ने कहा, इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) के सभी प्रमुखों के साथ ही अन्य इस्लामिक देशों की यह जिम्मेदारी है कि अंतरराष्ट्रीय फोरम पर फ्रांस की सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करें. वहीं  इम्मैन्युअल मैक्रों के बयान का विरोध मध्य प्रदेश के भोपाल में देखा गया. लोग सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालंकि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने कई लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. यह भी पढ़े: France Muhammad Cartoon Row: फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन, शिवराज सिंह हुए सख्त, FIR दर्ज

बता दें कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनानेल मैक्रों के बयान का तुर्की, पाकिस्तान और मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद भी आ चुके हैं. हर कोई उनके बयान का विरोध कर रहा है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनानेल मैक्रों की आलोचना करते हुए कहा कि है आगे के लिए ध्रुवीकरण और हाशिए पैदा करना, अनिवार्य रूप से कट्टरता की ओर लेकर जाता है.

 

 

Share Now

\