Vagina में मादक पदार्थ छिपाकर ले जा रही थी महिला तस्कर, अधिकारियों को देख छूटे पसीने, खुल गई पोल

दुनियाभर में ड्रग्स का जहरीला कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है. कई देशों में तो नशे के इस गोरखधंधे के लिए मौत तक की सजा का प्रावधान है. हालांकि इसके बावजूद नशे के सौदागर अपने काम को बदस्तूर कर रहे है. अमेरिकी कस्टम और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने हाल ही में ऐसे तस्करों को पकड़ा है, जो नशीली चीजों को अपने शरीर के भीतर छिपाकर ले जा रहे थे.

मादक पदार्थ (Photo Credits: Twitter)

टेक्सास: दुनियाभर में ड्रग्स (Drugs) का जहरीला कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है. कई देशों में तो नशे के इस गोरखधंधे के लिए मौत तक की सजा का प्रावधान है. हालांकि इसके बावजूद नशे के सौदागर अपने काम को बदस्तूर कर रहे है. अमेरिकी (US) कस्टम और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने हाल ही में ऐसे तस्करों को पकड़ा है, जो मादक चीजों को अपने शरीर के भीतर छिपाकर ले जा रहे थे. नाइजीरियाई अभिनेता 7.5 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ कर्नाटक में गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने 48 घंटों के भीतर एल पासो एरिया पोर्ट (El Paso Area Ports) में एक महिला और एक पुरुष तस्कर को अरेस्ट किया. बताया जा रहा है कि महिला तस्कर ने अपनी योनि (Vagina) में फेंटेनाइल (Fentanyl) को छिपाया था, जबकि पुरुष तस्कर ने कमर वाले हिस्से (Groin Area) में शक्तिशाली मादक पदार्थ को छिपा रखा था.

एक अधिकारी ने कहा कि इस शक्तिशाली सिंथेटिक पदार्थ की बरामदगी दक्षिण-पश्चिम सीमा पर बढ़ रही है. जांच अधिकारी मादक पदार्थ का देश में प्रवेश रोकने और इसमें शामिल लोगों की धडपकड़ के लिए लगातार सक्रीय और सतर्क है.

28 सितंबर को Ysleta के बंदरगाह पर पकड़े गए आरोपी की उम्र 30 वर्ष बतायी जा रही है. जांच के दौरान उसके कमर के पास नशीला 0.264 पाउंड फेनटेनाइल (Fentanyl) और एक पाउंड से अधिक मेथामफेटामाइन (Methamphetamine) छिपाया था.

वहीं, इस घटना के एक दिन बाद 29 सितंबर को पासो डेल नॉर्ट बॉर्डर क्रॉसिंग (Paso Del Norte Border Crossing) पर पकड़ी गई 48 वर्षीय महिला के पास सर्च के दौरान 0.119 पाउंड फेंटेनाइल (Fentanyl) मिला. अधिकारियों को उसके नर्वस व्यवहार के चलते उस पर शक हुआ और फिर उसे स्निफिंग डॉग के सामने ले जाया गया तो पोल खुल गई. तलाशी के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि उसने अपनी योनि में नशीले पदार्थ को छिपाया है. जिसे बरामद कर लिया गया है.

Share Now

\