नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा कि 2017 में भारत आने वाले अमेरिकी सैलानियों की संख्या में बीते साल की तुलना में छह फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. यह उस अमेरिकी रिपोर्ट के प्रतिकूल है जिसने दावा किया था कि इस अवधि में पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है. पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 2010 के बाद से अमेरिका से आने वाले पर्यटकों की संख्या में कभी भी गिरावट नहीं आई है.
बयान में बताया गया है कि 2016 की तुलना में 2017 में अमेरिका से भारत आने वाले सैलानियों की संख्या में 6.17 प्रतिशत की सकारात्मक बढ़ोतरी हुई है. इसने कहा कि नेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म ऑफिस (एनटीटीओ) की एक रिपोर्ट में हाल में कहा गया कि अमेरिका से भारत जाने वाले पर्यटकों की संख्या में 2016 की तुलना में 2017 में सात प्रतिशत की कमी आई है.