तेल संयंत्रों पर हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच सऊदी अरब और UAE का दौरा करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन संग कर सकते हैं द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करेंगे. अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को कहा कि पोम्पियो 17-19 को सऊदी अरब के जेद्दा और यूएई की राजधानी अबु धाबी की यात्रा करेंगे. साथ ही क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

माइक पोम्पिओ (Photo Credits: IANS)

वॉशिंगटन : सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की यात्रा करेंगे. अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को कहा कि पोम्पियो 17-19 को सऊदी अरब के जेद्दा और यूएई की राजधानी अबु धाबी की यात्रा करेंगे.

बयान के मुताबिक, जेद्दा में शीर्ष अमेरिकी राजनयिक सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक करेंगे और देश के तेल संयंत्रों पर हाल ही में हुए हमलों और क्षेत्र में ईरानी आक्रमण का मुकाबला करने के प्रयासों पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सीरिया की सुरक्षा मुद्दे पर अमेरिका-तुर्की वार्ता की सराहना की

बयान में आगे कहा गया है कि पोम्पियो यूएई के अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा (Discussion on Bilateral Issues) करेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

\