Joe Biden COVID-19 Test Negative: अमेरिका में राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले जो बिडेन के लिए खुशखबरी! कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, व्हाइट हाउस लौटे

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के बाद आज राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे है. राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले जो बिडेन के लिए खुशखबरी हैं. कोरोना से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति का टेस्ट निगेटिव आया है.

Joe Biden COVID-19 Test Negative:  अमेरिका में राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले जो बिडेन के लिए खुशखबरी! कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, व्हाइट हाउस  लौटे
Joe Biden (Photo Credit: X)

Joe Biden COVID-19 Test Negative:  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की रेस से  हटने के बाद आज राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे है. राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले जो बिडेन के लिए खुशखबरी हैं. कोरोना से संक्रमित  अमेरिकी राष्ट्रपति  का टेस्ट निगेटिव आया है. यानी वे अब बिना किसी डर के वाईट हाउस से राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन डेलावेयर हाउस में कई दिनों तक आइसोलेट रहे. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे मंगलवार को व्हाइट हाउस लौट आये. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन से उनके हेल्थ के बारे में जब लोगों ने पूछा तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं'' यह भी पढ़े: Joe Biden White House Address: जो बिडेन आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के बाद पहला संबोधन

जो बिडेन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव:

जो बिडेन व्हाइट हाउस लौटे:

कोरोना से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का टेस्ट निगेटिव पाया गया है. उनके स्वास्थ्य को लेकर व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ओ'कॉनर ने व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव को एक पत्र में में कहा, राष्ट्रपति ने बिनैक्स रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया और रिपोर्ट नेगेटिव है. वे अब ठीक हो चुके हैं.


संबंधित खबरें

VIDEO: मध्य प्रदेश के छतरपुर में अस्पताल में बुजुर्ग को घसीटे जाने का मामला, डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

America: भारतीय मूल का डॉक्टर नियंत्रित दवा के वितरण की साजिश में दोषी करार

स्वागत न करने पर विकलांग डॉक्टर को जंगल में ट्रांसफर की दी धमकी, यूपी के मंत्री का वीडियो वायरल

Doctor Gives Cigarette To Child: ठंड ठीक करने के लिए डॉक्टर ने बच्चे को पिलाई सिगरेट! वायरल वीडियो पर जांच शुरू

\