Valentine's Day 2021: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खास अंदाज में मनाया वैलेंटाइन डे, पत्नी जिल के साथ प्यारी तस्वीर शेयर कर कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी जिल के साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- मेरे जीवन का प्यार और मेरे प्यार का जीवन. हैप्पी वैलेंटाइन डे, जिली. इस तस्वीर में जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल का रोमांटिक अंदाज देखते ही बन रहा है.
वाशिंगटन: दुनिया भर में 14 फरवरी को प्यार के पर्व वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) को धूमधाम से मनाया गया. प्यार करने वाले जोड़े इस दिन प्यार के रंग में सराबोर नजर आए. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (First Lady Jill Biden) का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन और जिल बाइडेन खास अंदाज में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट (Valentine's Day Celebration) करते नजर आए. इस खास अवसर पर जो बाइडेन ने पत्नी जिल के साथ एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की और उन्हें वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दीं. वहीं वैलेंटाइन डे पर फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने भी सरप्राइज देते हुए व्हाइट हाउस के फ्रंट लॉन को दिल के आकार वाले कार्ड्स से सजाया और प्यार के पर्व का जश्न खास तरीके से मनाया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी जिल के साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- मेरे जीवन का प्यार और मेरे प्यार का जीवन. हैप्पी वैलेंटाइन डे, जिली. इस तस्वीर में जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल का रोमांटिक अंदाज देखते ही बन रहा है.
देखें तस्वीर-
इससे पहले वैलेंटाइन डे पर व्हाइट हाउस के लॉन में दिल के आकार वाली सजावट की तस्वीरें शेयर कर जिल बाइडेन ने लिखा था- हीलिंग, शौर्य, प्रेम, करुणा, कृतज्ञता, शांति, प्यार, शक्ति, दयालुता, परिवार, एकता, लव, जिल. बता दें कि जब पत्रकारों ने पूछा की उन्हें वैलेंटाइन के इस सजावट के लिए किस चीज ने प्रेरित किया तो जिल ने जवाब देते हुए कहा कि वो बस कुछ खुशी चाहती थीं, क्योंकि महामारी के कारण हर कोई थोड़ा मायूस महसूस कर रहा है. ऐसे में यह सिर्फ एक छोटी सी खुशी, थोड़ी सी उम्मीद है. बस इतना ही. यह भी पढ़ें: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन, कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई
गौरतलब है कि पिछले महीने बाइडेन के व्हाइट हाउस में प्रवेश करने के एक दिन बाद फर्स्ट लेडी ने एक ट्वीट में कहा था कि हर चार साल में हम एक नए प्रशासन की शुरुआत का जश्न मनाते हैं. यह एक नए उज्वल अध्याय की शुरुआत है. इसके साथ ही उन्होंने उन सभी का आभार जताया, जिन्होंने इस बेहद कठिन साल में एक अविश्वसनीय दिन बनाने के लिए काम किया. ज्ञात हो कि जो बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी.