iPhone से होम बटन हटाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple पर कसा तंज, किया ये ट्वीट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल प्रमुख टिम कुक पर एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है जिसमें उन्होंने आईफोन होम बटन हटाने पर दुख जाहिर किया. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, "टिम के लिए : आईफोन पर बटन, स्वाइप से ज्यादा बेहतर था." यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस विशाल कंपनी के डिजाइन पर नापसंदगी जाहिर की है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एप्पल प्रमुख टिम कुक (Tim Cook) पर एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है जिसमें उन्होंने आईफोन (iPhone) होम बटन हटाने पर दुख जाहिर किया. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, "टिम के लिए : आईफोन पर बटन, स्वाइप से ज्यादा बेहतर था."

ट्रंप ने मार्च 2017 में एंड्रॉयड फोन छोड़ कर आईफोन का इस्तेमाल शुरू किया था और उसी साल एप्पल ने अपने शीर्ष मॉडलों से फिजिकल होम बटन (Home Button) को हटा दिया था. सितंबर में एप्पल की ओर से जारी आईफोन 11 की बजाए पूर्व में किया गया यह बदलाव राष्ट्रपति के गुस्से का कारण बना है.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच में 3 अधिकारियों को समन जारी

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस विशाल कंपनी के डिजाइन पर नापसंदगी जाहिर की है. सितंबर 2013 में आईफोन की स्क्रीन बड़ी नहीं होने को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा था कि सैमसंग उसका (आईफोन का) व्यापार कब्जा रहा है.

Share Now

\