उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन का एक खूबसूरत पत्र मिला : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) का कहना है कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong-un) का एक ‘खूबसूरत पत्र’ मिला है.

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन (Photo Credits: (Wikimedia Commons)

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) का कहना है कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong-un) का एक ‘खूबसूरत पत्र’ मिला है. किम पर विश्वास कायम रखने का संकेत देते हुए ट्रम्प ने व्हाइट हाउस (White House) में कहा कि उत्तर कोरियाई नेता ‘‘ अपनी बात पर कायम रहे. यह मेरे लिए अहम है.’’

हालांकि ट्रम्प ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि पत्र में क्या लिखा था. उन्होंने पहले के पत्रों को ‘‘खूबसूरत’’ बताया और कहा कि उन्हें और उत्तर कोरियाई नेता को एक-दूसरे से ‘‘प्यार हो गया है.’’

यह भी पढ़ें : हनोई: फिर मिलेंगे राष्ट्रपति ट्रम्प और नेता किम जोंग-उन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

हनोई में फरवरी में हुई शिखर वार्ता असफल रहने की तमाम अटकलों के बावजूद ट्रम्प ने कहा कि वह तीसरी बैठक को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा हो सकता है.

Share Now

\