COVID-19 Vaccine Update: एस्ट्राजेनेका का कोरोना वैक्सीन सफलता के बेहद करीब, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्लिनिकल ट्रायल पर कही ये बड़ी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को घोषणा की कि एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) का कोविड-19 वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल (Clinical Trial) तीसरे चरण में पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन मंजूरी के लिए अंतिम रूप दिए जाने के बहुत करीब है.
वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.50 करोड़ की संख्या पार कर गई है, जबकि इससे हुई मौतों की संख्या 8.49 लाख से अधिक हो गई हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को घोषणा की कि एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) का कोविड-19 वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल (Clinical Trial) तीसरे चरण में पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन मंजूरी के लिए अंतिम रूप दिए जाने के बहुत करीब है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा “मैं यह घोषणा करते हुए प्रसन्न हूं कि एस्ट्राजेनेका का वैक्सीन चरण-3 क्लिनिकल ट्रायल तक पहुंच गया है और अपने मुकाम तक पहुंचने के बहुत करीब हैं. अमेरिका में, हम ऐसी चीजें कर रहे हैं जो लोगों को लगा था कि संभव नहीं हैं." COVID-19 Vaccine Update: कोरोनो वायरस वैक्सीन की 50 लाख खुराक खरीदने पर केंद्र सरकार कर रही विचार- रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कई साल लग सकते थे लेकिन उनके प्रशासन ने कुछ ही महीनों में यह काम कर दिया है. एस्ट्राजेनेका ने यह भी घोषणा की कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित वैक्सीन अमेरिका में 80 स्थानों पर लगभग 30,000 वयस्कों को दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि वैक्सीन का चरण-3 का परीक्षण अमेरिका में ऑपरेशन Warp Speed के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनवरी 2021 तक कोविड-19 के लिए एक सुरक्षित, प्रभावी वैक्सीन की 300 मिलियन खुराक वितरित करना है. क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंचने वाली कोविड-19 वैक्सीन में मॉडर्न इंक (Moderna Inc) और फाइजर इंक (Pfizer Inc) भी शामिल हैं. जबकि रूस ने दुनिया का पहला कोरोना वैक्सीन 'स्पुतनिक वी' को मंजूरी दी है. वहीं भारत में भी तीन वैक्सीन परीक्षण के उन्नत चरणों में हैं.