अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीए.5 वेरिएंट से संक्रमित होने की आशंका

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोनोवायरस के एक अत्यधिक संक्रामक सब वेरिएंट बीए.5 से संक्रमित होने का संदेह है. यह बयान उनके डॉक्टर ने दिया है. बाइडेन की सेहत में सुधार देखा जा रहा है.

US President Joe Biden (Photo Credit : Twitter)

वाशिंगटन, 24 जुलाई : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोनोवायरस के एक अत्यधिक संक्रामक सब वेरिएंट बीए.5 से संक्रमित होने का संदेह है. यह बयान उनके डॉक्टर ने दिया है. बाइडेन की सेहत में सुधार देखा जा रहा है. व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ केविन ओ'कॉनर ने शनिवार को जानकारी दी कि बाइडेन में अभी भी गले में खराश, नाक बहना, खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत है.

डॉ ओ'कॉनर ने कहा कि बाइडेन का पल्स ब्लड प्रेशर, बॉडी टेम्परेचर और ऑक्सीजन लेवल पूरी तरह से सामान्य है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ओ'कॉनर के हवाले से कहा कि बाइडेन फाइजर द्वारा निर्मित और कोविड-19 मरीजों को दी जाने वाली एंटीवायरल थेरेपी पैक्सलोविड ले रहे है. यह भी पढ़ें : उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद अब पौधारोपण कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए केजरीवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी थी. आपको बता दें कि बाइडेन से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस समेत व्हाइट हाउस के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

Share Now

\