इराक: बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास बड़ा हमला, फिर दागे गए 5 राकेट- मचा हड़कंप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI/File)

बगदाद: इराक (Iraq) की राजधानी बगदाद (Baghdad) में उच्च सुरक्षा क्षेत्र ‘ग्रीन जोन’ स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy) के पास पांच रॉकेट दागे जाने की सूचना है. हालांकि इस हमलें में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन रॉकेट गिरते ही क्षेत्र में जोर-जोर से सायरन बजने लगे.

न्यूज़ एजेंसी एएफपी (AFP) ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है की इराक की राजधानी में अमेरिकी दूतावास के पास पांच रॉकेट आकर गिरे है. इस इलाके में अमेरिकी मिशन समेत अन्य देशों के दूतावास स्थित हैं. बहरहाल,  बहरहाल, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है की ये हमला किसने किया है. बगदाद हमला: ईरान के समर्थन में आया रूस, कहा- कासिम सुलेमानी की हत्या से मध्यपूर्व में और बढ़ेगा टेंशन

उल्लेखनीय है कि इराक के दो सैन्यअड्डों पर ईरान द्वारा आठ जनवरी को किए गए हमले में 34 अमेरिकी सैनिकों को सिर में चोट लगने की बात सामने आई है. पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने शुक्रवार को मीडिया को बताया की आठ सैनिकों का इलाज चल रहा है. जबकि जर्मनी में अभी भी नौ सैनिकों का इलाज चल रहा है और बाकी के 17 घायल सैनिक वापस पहले ही इराक में ड्यूटी पर लौट चुके हैं.

बगदाद में तीन जनवरी को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) के मारे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान ने अनवर और इरबिल में अमेरिकी सेना के दो ठिकानों पर 13 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं. हालांकि इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है.