China Using Pakistan for Military Logistics: चीन की नापाक हरकत का अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा, मिलिट्री लॉजिस्टिक फैसिलिटी के लिए पाकिस्‍तान का कर रहा है इस्‍तेमाल

भारत सहित पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. साथ ही दूसरी तरफ चीन और पाकिस्तान की नापाक हरकत कम होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों देशों के इरादों के चलते भारत के साथ बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

शी जिनपिंग और इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

वॉशिंगटन, 8 सितंबर. भारत सहित पूरी दुनिया में कोविड-19 (COVID-19 Outbreaks) महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. साथ ही दूसरी तरफ चीन और पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकत कम होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों देशों के इरादों के चलते भारत के साथ बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इसी बीच अमेरिका रक्षा विभाग द्वारा किये गए एक दावे ने चीन और पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है. अमेरिकी रक्षा विभाग (US Department of Defence)की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार चीन की तरफ से मिलिट्री लॉजिस्टिक फैसिलिटी के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया कि चीन ने सैन्‍य रसद सुविधाओं के लिए पाकिस्तान को चुना हुआ है. जो रिपोर्ट सौंपी गई है उसका टाइटल है मिलिट्री एंड सिक्‍युरिटी डेवलपमेंट इनवॉल्विंग द पीपुल्‍स रिपब्लिक ऑफ चाइना 2020. इसमें आगे कहा गया है कि पीपुल्‍स रिपब्लिक ऑफ चाइना अपने बेसिस इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर में इजाफा कराना चाहता है. यह भी पढ़ें-पाकिस्तान: बलूचिस्तान में पति ने की पत्रकार पत्नी की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार 

वहीं रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चीन ने मिलिट्री लॉजिस्टिक फैसिलिटी के म्‍यांमार, थाइलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, केन्‍या, सेशेल्‍स, तंजानिया, अंगोला, ताजिकिस्‍तान सहित यूएई को संभावित लोकेशन के तौर पर चिन्हित किया हुआ है. इस रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान-चीन की सांठ-गांठ का पर्दा सबके सामने उठ गया है. वैसे इससे पहले भी कई बार ड्रैगन अपनी चालाकी से पाकिस्तान को मोहरा बनाता रहा है.

Share Now

\