अमेरिकी कांग्रेस ने सरकार के शटडाउन को रोकने के लिए पास किया 2 दिवसीय स्टॉपगैप फंडिंग बिल

अमेरिकी कांग्रेस ने सरकार के शटडाउन को रोकने के लिए और बहुप्रतीक्षित कोरोनावायरस राहत पैकेज पर बातचीत करने के लिए अधिक समय देने को लेकर 2 दिन का स्टॉपगैप फंडिंग बिल पास किया है. दुनिया में इन दोनों ही मामलों में महामारी का सबसे बुरा प्रकोप झेलने में अमेरिका शीर्ष पर है.

अमेरिकी कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन, 19 दिसंबर : अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) ने सरकार के शटडाउन को रोकने के लिए और बहुप्रतीक्षित कोरोनावायरस (Coronavirus) राहत पैकेज पर बातचीत करने के लिए अधिक समय देने को लेकर 2 दिन का स्टॉपगैप फंडिंग बिल पास किया है. क्योंकि ज्यादातर अमेरिकियों को साल के अंत तक महामारी से राहत पाने के लिए मिल रही मदद बंद हो जाएगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ (Agency Xinhua) की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को डेमोक्रेटिक (Democratic) की अगुवाई वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने 320-60 के मत से यह कानून पारित किया. रिपब्लिकन-बहुमत सीनेट (Republican-Majority Senate ने भी 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के लिए सरकारी धन की समय सीमा बढ़ाने के लिए ध्वनि मत से उपाय को पारित किया.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने 18 दिसंबर को संघीय सरकार को खुला रखने के लिए एक सप्ताह के स्टॉपगैप फंडिंग बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद शुक्रवार को यह पारित हुआ है. हालांकि दोनों पक्षों के वातार्कार अभी भी एक व्यापक समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें 2021 के 12 वित्तीय बिल और 1 अक्टूबर, 2021 तक के लिए सरकार को पैसा दिया जाएगा. हिल न्यूज वेबसाइट ने मतदान के बाद हाउस माइनॉरिटी लीडर केविन मैकार्थी के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि हम एक समझौते पर पहुंचने के बहुत करीब हैं. मुझे लगता है कि यह काम पूरा होने में दो दिन और दिन बाकी हैं."

यह भी पढ़ें : Coronavirus Vaccine Update: अमेरिका ने बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों के बीच मॉडर्ना COVID19 वैक्सीन को भी दी मंजूरी

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, शनिवार सुबह तक अमेरिका में 1,74,42,180 अमेरिकियों को अपनी चपेट में ले चुका था और 3,13,246 अमेरिकियों को मौत की नींद सुला चुका था. दुनिया में इन दोनों ही मामलों में महामारी का सबसे बुरा प्रकोप झेलने में अमेरिका शीर्ष पर है.

Share Now

\