कोरोना वायरस का कहर: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,303 लोगों की मौत, दुनिया भर में करीब 2 लाख लोगों ने गवाईं जान
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में COVID-19 से 1,303 लोगों की मौत हुई. इससे एक दिन पहले दिनभर में कोरोना के चलते अमेरिका में 1330 लोगों की जान गई थी.
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का असर दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस जानलेवा महामारी का सबसे अधिक प्रकोप अमेरिका (America) पर पड़ा है. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में 1,303 लोगों की जान चली गई. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में COVID-19 से 1,303 लोगों की मौत हुई. इससे एक दिन पहले दिनभर में कोरोना के चलते अमेरिका में 1330 लोगों की जान गई थी.
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, अमेरिका में अबतक 56, 164 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. जो कि किसी भी देश में सबसे ज्यादा है. वहीं, अमेरिका में अबतक 9 लाख 87 हजार के करीब लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. यह भी पढ़ें- अमेरिका COVID-19 संक्रमण की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में लगभग 5,000 लोगों की मौत हो गई है. अब तक विश्व में लगभग दो लाख लोग वायरस की चपेट में आकर मर चुके हैं. यूरोप में कोरोना वायरस के 1,359,380 मामलों की पुष्टि हुई है, और 124,525 मौतें हुई हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार संगठन द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में संक्रमण के 85,530 नए मामले सामने आए हैं और 4,982 लोगों की मौत हो गई है. दुनियाभर में अब तक 28 लाख 78 हजार 196 मामलों की पुष्टि हो गई है. इनमें से एक 1 लाख 98 हजार 668 लोगों की मौत हो गई है.
भारत में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढती जा रही है. अब तक 29 हजार से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, देश में इस महामारी से 934 लोगों की मौत हो चुकी है.