संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने इथोपिया विमान दुर्घटना पर जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा (Addis Ababa) के पास हुए विमान दुर्घटना पर दुख जताया जिसमें 157 लोगों की मौत हुई है.
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा (Addis Ababa) के पास हुए विमान दुर्घटना पर दुख जताया जिसमें 157 लोगों की मौत हुई है. सिन्हुआ के अनुसार, गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा, "अदीस अबाबा के पास विमान हादसे में हुए जानमाल के नुकसान से महासचिव को काफी दुख पहुंचा."
बयान के अनुसार, "वह इस हादसे के शिकार हुए पीड़ितों के परिवारों, प्रियजनों और संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों के साथ सहानुभूति व एकजुटता और साथ ही इथियोपिया के लोगों और सरकार के प्रति के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं." बयान में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र इथोपिया के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए है और इस त्रासदी में मारे गए संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों की जानकारी हासिल कर रहा है.
आपकों बता दें कि, इंथोपियन एयरलाइंस विमान बोइंग 737 ने रविवार सुबह नैरोबी जाने के लिए अदीस अबाबा से उड़ान भरी थी. लेकिन इसके कुछ मिनट बाद ही वह हादसे की शिकार हो गई, जिसमें 149 यात्रियों और चालक दल के आठ सदस्यों की मौत हो गई. वहीं हादसे में मारे गए लोगों में पर्यावरण मंत्रालय की एक सलाहकार सहित चार भारतीय शामिल थे.