इथोपिया विमान दुर्घटना: संयुक्त राष्ट्र ने प्लेन क्रैश में मारे गए कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Photo Credit- IANS)

संयुक्त राष्ट्र:  संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा और सुरक्षा परिषद ने इथोपिया में रविवार को विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को महासभा में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने दुर्घटना में मारे गए संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों की मौतों पर शोक व्यक्त करने के लिए एक संक्षिप्त बयान दिया और उसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने एक मिनट का मौन रखा.

गुटेरेस ने कहा कि रविवार की दुर्घटना में संयुक्त राष्ट्र के कम से कम 21 सदस्य मारे गए. उन्होंने कहा, "इस वैश्विक त्रासदी ने हमें व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचाया है और संयुक्त राष्ट्र इस दुख में एकजुट है.

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने इथोपिया विमान दुर्घटना पर जताया दुख

मैं पीड़ित परिवारों, प्रियजनों और इथोपिया की सरकार व लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं." संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दुर्घटना के बाद अपनी पहली बैठक की शुरुआत में मृतकों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा.