पहलगाम आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन ने भारत पूरा समर्थन देने का किया ऐलान, UK की संसद में हुई चर्चा
ब्रिटेन की संसद में पहलगाम आतंकी हमले पर 45 मिनट तक गंभीर चर्चा हुई. ब्रिटिश सरकार ने इस हमले को भयानक करार देते हुए भारत को पूरी तरह समर्थन देने की बात कही. सरकार ने उम्मीद जताई कि सभी साझेदार देश अपनी घरेलू कानून व्यवस्था के तहत कार्रवाई करेंगे.
ब्रिटेन की संसद में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले पर गंभीर चर्चा हुई. यह चर्चा लगभग 45 मिनट तक चली, जिसमें कई सांसदों ने हमले की निंदा करते हुए ब्रिटिश सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की.
ब्रिटेन सरकार ने इस हमले को "भयानक आतंकी हमला" करार दिया और भारत को आतंकवाद के खिलाफ उसकी कार्रवाई में पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया. सरकार की ओर से कहा गया कि "एक भयानक आतंकी हमला किया गया है, और भारत को उन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में हमारा पूरा समर्थन है."
ब्रिटिश सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि वह उम्मीद करती है कि भारत और उसके सभी साझेदार देश इस तरह की कार्रवाइयों को अपने घरेलू कानूनों और मानकों के अनुसार अंजाम दें.
इस चर्चा के दौरान कई सांसदों ने इस बात पर चिंता जताई कि कश्मीर क्षेत्र में लगातार आतंकवादी गतिविधियां बढ़ रही हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ठोस रुख अपनाना चाहिए. ब्रिटिश सांसदों ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता पर बल दिया.
यह पहली बार नहीं है जब ब्रिटिश संसद में भारत से जुड़े आतंकी हमलों पर चर्चा हुई हो, लेकिन इस बार का स्वर कहीं अधिक गंभीर और समर्थनात्मक रहा. यह संकेत है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर सहानुभूति और समर्थन बढ़ रहा है.