ब्रिटेन चुनाव (UK Election) के नतीजे शुक्रवार को आएंगे. 650 सीटों पर चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की कंजरवेटिव पार्टी आगे चल रही है. इस बीच रुझानों में पिछड़ने के कारण लेबर पार्टी का नेतृत्व कर रहे जेरेमी कॉर्बिन (Jeremy Corbyn) ने पार्टी नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अभी तक के रुझानों कंजरवेटिव पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है. एग्जिट पोल में कंजरवेटिव पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेरेमी कॉर्बिन ने कहा, वे आगे किसी भी चुनाव में पार्टी का नेतृत्व नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, लेबर पार्टी का संदेश हमेशा मौजूद रहेगा. हम वापसी करेंगे. जेरेमी कॉर्बिन ने हार के पीछे ब्रेग्जिट को वजह बताया.
जेरेमी कॉर्बिन ने दिया पार्टी से इस्तीफा-
Jeremy Corbyn has announced his resignation as leader of the Labour party after trends predict heavy defeat for the party in the #UKelection2019 : UK media (file pic) pic.twitter.com/G5AQDBKSIw
— ANI (@ANI) December 13, 2019
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर खुशी जताई. उन्होंने लिखा, "जिन्होंने भी हमारे लिए वोट किया, जो हमारे उम्मीदवार बने, उन सबका शुक्रिया. यूके दुनिया का सबसे महान लोकतंत्र है."बता दें कि इस चुनाव में मुकाबला सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेता और पीएम बोरिस जॉनसन और विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन के बीच है.
UK मीडिया के अलग-अलग सर्वे, एग्जिट पोल और नतीजों के शुरूआती रुझानों के मुताबिक 650 सदस्यीय हॉउस ऑफ कॉमन्स में बहुमत के जादुई आंकड़े यानि 326 सीट जीतने के लक्ष्य को कंजर्वेटिव्स आसानी से हासिल करते दिख रहे हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट पूरा करने के लिए वोट मांगे जबकि विपक्षी दल लेबर पार्टी अंतिम ब्रेक्जिट समझौते पर फिर से जनमत संग्रह कराना चाहती है. लेबर पार्टी एनएचएस के मुद्दे पर वोट मांग रही थी.