पूर्ण बहुमत के साथ एर्दोगन फिर बने तुर्की के राष्ट्रपति

राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के लिए मतदान रविवार को हुए थे. संसदीय चुनाव के लिए आठ राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं जबकि एर्दोगन सहित छह उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव में आमने-सामने थे.

पूर्ण बहुमत के साथ एर्दोगन फिर बने तुर्की के राष्ट्रपति
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Photo: IANS)

अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने रविवार को हुए चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की. तुर्की के सुप्रीम इलेक्शन काउंसिल (वाईएसके) ने सोमवार तड़के बताया कि एर्दोगन को अब तक हुई 97.7 फीसदी मतगणना में पूर्ण बहुमत मिला. वाईएसके के प्रमुख सादी गुवेन ने कहा, "जिन वोटों की अभी तक गणना नहीं हुई है, उससे नतीजें प्रभावित नहीं होंगे."

एर्दोगन को कुल 52.54 फीसदी वोट मिले जबकि उनकी विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) के उम्मीदवार मुहर्रम इंसे को 30.68 फीसदी वोट मिले. गुवेन का कहना है कि सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट (एके) पार्टी संसदीय चुनाव में भी आगे है. पार्टी को 42.4 फीसदी वोट मिले है.

राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के लिए मतदान रविवार को हुए थे. संसदीय चुनाव के लिए आठ राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं जबकि एर्दोगन सहित छह उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव में आमने-सामने थे.

निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान मत प्रतिशत लगभग 87 फीसदी रहा. एर्दोगन ने सोमवार तड़के अपने विजयी संबोधन में कहा, "इस चुनाव का विजेता लोकतंत्र, लोगों की इच्छा और हर 8.1 करोड़ नागरिक है."

उन्होंने कहा, "मैं एक बार फिर देश को बधाई देना चाहूंगा. यह लोकतंत्र की एक और परीक्षा रही और हमने इसे सफलतापूर्वक पास कर लिया." प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरीम ने भी अंकारा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "आज जश्न मनाने का दिन है। आज तुर्की का दिन है. आज का दिन 8.1 करोड़ लोगों है, जो जीते हैं और कोई भी नहीं हारा."

बीबीसी के मुताबिक, एर्दोगन 2014 में राष्ट्रपति बने थे. वह इससे पहले 11 वर्षो तक देश के प्रधानमंत्री रहे.


संबंधित खबरें

यूएसएड में कटौती से बांग्लादेश का स्वास्थ्य क्षेत्र संकट में

चीन ने पाकिस्तान को सैन्य सामान भेजने की खबरों को बताया झूठ; अफवाह फैलाने वालों को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

काम के दौरान Sex से हुई मौत, चीन की अदालत ने बताया Industrial Accident; परिवार को मिलेगा मुआवजा

Trump on USA Medicine Price: अमेरिका में सस्ती होंगी दवाइयां, 'मोस्ट फेवर्ड नेशन पॉलिसी' होगी लागू; ट्रंप के नए आदेश से 80% तक कम हो सकती हैं कीमतें

\