कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती इलाके में शनिवार सुबह एक खौफनाक घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. यहां एक शख्स ने अपनी भाभी की तेज धार वाले हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी और उसका सिर काटकर खुलेआम सड़क पर घूमता रहा.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही बसंती थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया.
आरोपी की पहचान बिमल मंडल के रूप में हुई है, जबकि मृतका का नाम सती मंडल है जो बिमल के बड़े भाई की पत्नी थीं.
जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें शक है कि पारिवारिक विवाद के चलते ये हत्या हुई है. जब आरोपी थाने पहुंचा तो उसके चेहरे पर किसी तरह का पछतावा नहीं दिखा. वह अपने साथ कटे हुए सिर और खून से सना हथियार भी लाया था. उसके व्यवहार से लग रहा है कि उसकी मानसिक हालत सामान्य नहीं है."
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब बिमल इलाके में सिर और हथियार लेकर घूम रहा था, तो वह जोर-जोर से मृतका और उसके पति को कोस रहा था. "वह चिल्ला रहा था कि वर्षों से उसे जो अन्याय झेलना पड़ा उसका बदला उसने ले लिया. उसका गुस्सा इतना भयानक था कि कोई भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. हालांकि कुछ राहगीरों ने इस डरावनी घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया," चश्मदीद ने बताया.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मानसिक जांच की भी तैयारी कर रही है. यह वारदात न केवल इलाके में बल्कि पूरे राज्य में सनसनी फैला रही है.













QuickLY