ट्यूनीशिया में 13 अक्टूबर को होगा राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर का मतदान, आईएचएएफई के सदस्य मोहम्मद तलीली मंसरी ने दी जानकारी
ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर का मतदान 13 अक्टूबर को होगा. 'इंडीपेन्डेंट हाई अथॉरिटी फॉर इलेक्शंस' के सदस्य मोहम्मद तलीली मंसरी ने यह जानकारी दी. इससे पहले, राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर का मतदान 15 सितंबर को हुआ था. कानून के प्रोफेसर कैस सैयद 18.4 फीसदी वोट हासिल कर इस दौर में आगे रहे.
ट्यूनीशिया (Tunisia) में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर का मतदान 13 अक्टूबर को होगा. 'इंडीपेन्डेंट हाई अथॉरिटी फॉर इलेक्शंस'(Independent High Authority for Elections) के सदस्य मोहम्मद तलीली मंसरी (Mohamed Tlili Mansri) ने यह जानकारी दी.
आईएसआई के अधिकारी ने शनिवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "आधिकारिक तौर पर, राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर का मतदान 13 अक्टूबर को होगा और 6 अक्टूबर, विधायी चुनाव की तारीख..अब वैध नहीं है."
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कई इलाकों में हुआ बड़ा धमाका, करीब 15 लोग घायल
इससे पहले, राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर का मतदान 15 सितंबर को हुआ था. कानून के प्रोफेसर कैस सैयद 18.4 फीसदी वोट हासिल कर इस दौर में आगे रहे, उनके बाद दूसरे स्थान पर 15.58 फीसदी के साथ हार्ट ऑफ ट्यूनीशिया पार्टी के नेता नबील कारोई रहे.