US Presidential Election 2024: ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल विवेक रामास्वामी की तारीफ की, जानिए क्या कहा
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी की तारीफ की और उन्हें ‘स्मार्ट युवा’ करार दिया.
न्यूयॉर्क, 1 सितंबर: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी की तारीफ की और उन्हें ‘स्मार्ट युवा’ करार दिया. रामास्वामी ने अपने पहले ‘रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल प्राइमरी डिबेट’ के बाद अमेरिकी मीडिया का ध्यान आकृष्ट किया था. इस कार्यक्रम के कुछ दिनों बाद ट्रंप ने यह तारीफ की.
ट्रंप ने मंगलवार को ग्लेन बेक शो के दौरान इस सवाल पर टिप्पणी की कि क्या वह रामास्वामी को ‘‘उपराष्ट्रपति’’ मान रहे हैं. अमेरिका में वर्ष 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ट्रंप (77) ने कहा, ‘‘वह कुछ हो सकते हैं, मैं आप को बताऊंगा. मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे होंगे. मैं सोचता हूं कि वह बहुत अच्छे हैं. मैं यह भी सोचता हूं कि उन्होंने वाकई खुद को विशेष बनाया है.’’
ट्रंप ने 38 वर्षीय रामास्वामी को ‘स्मार्ट’, युवा और बहुत बुद्धिमान व्यक्ति करार दिया जिसके पास बहुत प्रतिभा और ऊर्जा है. इसके साथ उन्होंने रामास्वामी को सलाह दी कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है उसके प्रति ‘थोड़ा और अधिक सजग’ रहें.
रामास्वामी ने 23 अगस्त को ‘रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल प्राइमरी डिबेट’ के बाद लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया था. उसके बाद ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ ने लिखा कि रामास्वामी अब अनजान व्यक्ति नहीं रहे और अन्य उम्मीदवारों ने उन पर गौर किया है. इसमें कहा गया था, ‘‘38 वर्षीय बाहरी व्यक्ति ने दौड़ की शुरुआत शून्य फीसदी मतदान के साथ की और अपने अपारंपरिक विचारों के कारण मत अर्जित किया. कई उम्मीदवारों ने उन पर हमला भी बोला.’’
उद्यमी से राजनेता बने रामास्वामी 40 से कम उम्र के वर्ग में अमेरिका के सबसे धनी लोगों में से एक हैं. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान का अध्ययन किया और येल विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव पांच नवंबर, 2024 को होगा, लेकिन इस चुनाव में रामास्वामी के अलावा दो अन्य भारत वंशी भी मैदान में हैं. भारतीय-अमेरिकी मूल के अभियंता हर्ष वर्धन सिंह और दक्षिण कैरोलीना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली भी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)