
कनाडा में चल रहे G7 शिखर सम्मेलन में इजराइल और ईरान के बीच चल रहा तनाव सुर्खियों में है. पहले दिन तो G7 के सभी देशों ने इजराइल का खुलकर साथ दिया और कहा कि उसे अपनी रक्षा करने का पूरा हक है. साथ ही, उन्होंने यह भी साफ किया कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए. लेकिन, इसी बीच एक बड़ी खबर आई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि वह समिट को बीच में ही छोड़कर वापस अमेरिका लौट रहे हैं. व्हाइट हाउस ने बताया कि मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) में बढ़ते तनाव की वजह से ट्रंप ने यह फैसला लिया है.
हालांकि, ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इस बात को साफ किया. उन्होंने लिखा, "फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जो कि सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं, ने गलती से कहा कि मैं G7 समिट छोड़कर DC (वॉशिंगटन) इजराइल और ईरान के बीच 'सीजफायर' कराने जा रहा हूं. गलत! उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि मैं अभी वॉशिंगटन क्यों जा रहा हूं, लेकिन इसका सीजफायर से कोई लेना-देना नहीं है. यह उससे कहीं ज्यादा बड़ी बात है. जानबूझकर हो या गलती से, इमैनुएल हमेशा गलत ही कहते हैं. आगे देखिए क्या होता है!"
अब ट्रंप ने फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला, उन्हें प्रचार का भूखा बताया pic.twitter.com/zH8pkJoHT9
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 17, 2025