क्यूबा में 1976 के बाद पहला प्रधानमंत्री नियुक्त, पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को सौपी गई PM की पदवी

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज केनल ने 40 साल से भी अधिक समय बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. उन्होंने पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री का पद 1976 में तत्कालीन क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो ने खत्म कर दिया था. कम्युनिस्ट शासित द्वीप में इसी साल पारित नए संविधान के नियमों के अंतर्गत इसे बहाल किया गया है.

मिगुएल डियाज केनल (Photo Credits: IANS)

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज केनल (Miguel Diaz-Canel) ने 40 साल से भी अधिक समय बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. उन्होंने पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज (Manuel Marrero Cruz) को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री का पद 1976 में तत्कालीन क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो (Fidel Castro) ने खत्म कर दिया था. कम्युनिस्ट शासित द्वीप में इसी साल पारित नए संविधान के नियमों के अंतर्गत इसे बहाल किया गया है.

मरेरो (66) फिलहाल राष्ट्रपति के अधिकार क्षेत्र में आने वाली कुछ जिम्मेदारियां संभालेंगे. बीबीसी ने रविवार को सरकारी ऑनलाइन न्यूज आउटलेट क्यूबाडिबेट के हवाले से कहा, "सरकार का प्रमुख गणतंत्र के राष्ट्रपति का प्रशासनिक दायां हाथ होगा."

यह भी पढ़ें: क्यूबा ने संयुक्त राष्ट्र में की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सरकार की आलोचना, प्रेसिडेंट को बताया घटिया और वीभत्स

हालांकि आलोचकों ने ऐसे किसी बदलाव को पूरी तरह दिखावटी बतायाा है क्योंकि देश में क्यूबन कम्युनिस्ट पार्टी तथा सेना ही वास्तव में निर्णय लेने वाली दो संस्थाएं हैं. नेशनल असेंबली में शनिवार को मरेरो की नियुक्ति पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई. सरकारी समाचार पत्र ग्रान्मा ने मरेरो को ऐसा राजनेता बताया है जो क्यूबा के मुख्य विदेशी विनिमय के मुख्य स्रोत पर्यटन उद्योग के मूल से उभरे.

Share Now

\