अब जानवरों में फैलने लगा कोरोना, न्यूयॉर्क के ब्रोनक्स जू में नादिया नामक बाघिन COVID- 19 से संक्रमित
कोरोना वायरस का तोड़ अभी तक किसी देश के पास नहीं है. कोरोना वायरस की चपेट में आधी दुनिया आ चुकी है. लेकिन अब कोरोना वायरस इंसानों के बाद अपना शिकार जानवरों ने को भी बनाना शुरू कर दिया है. एक ऐसा ही मामला अमेरिका से सामने आया है. जहां पर न्यूयार्क (New York) के ब्रोनक्स जू (Bronx Zoo) में एक नादिया नामक बाघिन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं इस खबर के बाद तमाम देशों की चिंता और भी बढ़ गई है. अमेरिका के कृषि विभाग के नेशनल वैटनरी सर्विसेज लैबरोटरीज की माने तो जानवरों में COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने की यह अपने आप में पहली घटना है. रिपोर्ट के मुताबिक चार वर्षीय नादिया नामक बाघिन को हल्का जुखाम था जिसके बाद उसका कोरोना का टेस्ट किया गया. टेस्ट के रिपोर्ट पॉजिटिव आया.
कोरोना वायरस का तोड़ अभी तक किसी देश के पास नहीं है. कोरोना वायरस की चपेट में आधी दुनिया आ चुकी है. लेकिन अब कोरोना वायरस इंसानों के बाद अपना शिकार जानवरों ने को भी बनाना शुरू कर दिया है. एक ऐसा ही मामला अमेरिका से सामने आया है. जहां पर न्यूयार्क (New York) के ब्रोनक्स जू (Bronx Zoo) में एक नादिया नामक बाघिन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं इस खबर के बाद तमाम देशों की चिंता और भी बढ़ गई है. अमेरिका के कृषि विभाग के नेशनल वैटनरी सर्विसेज लैबरोटरीज की माने तो जानवरों में COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने की यह अपने आप में पहली घटना है. रिपोर्ट के मुताबिक चार वर्षीय नादिया नामक बाघिन को हल्का जुखाम था जिसके बाद उसका कोरोना का टेस्ट किया गया. टेस्ट के रिपोर्ट पॉजिटिव आया.
बता दें कि ब्रोनक्स जू में बंद 4 साल की यह बाघिन मलायन प्रजाति की है. माना जा रहा है कि बाघिन चिड़ियाघर घर में काम करने वाले किसी शख्स के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई. अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ब्रोंक्स चिड़ियाघर 16 मार्च से ही जनता के लिए बंद कर दिया गया था. ब्रोनक्स में बना यह जू एक विशालकाय है. जिसमें कई प्रकार के जानवरों का बसेरा है. लेकिन कोरोना वायरस का मामला सिर्फ बाघिन में पाया गया है.
जू में नादिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य पांच टाइगर के भी सेंपल लिया गया है, इन सभी को खांसी की शिकायत थी. जिसके बाद चिड़ियाघर में काम करने वाले लोगों ने डॉक्टरों को जानकारी दी. फिर इनका सेंपल टेस्ट के लिए कलेक्ट किया गया है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि चिड़ियाघर में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या और भी बढ़ सकती है.