दलाईलामा ने कोरोनावायरस पर नियंत्रण के लिए लोगों को मंत्र जाप करने की दी सलाह

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने बुधवार को चीनी लोगों को कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए एक मंत्र का जाप करने की सलाह दी है. उनके कार्यालय ने बुधवार को यह सलाह दी. चीन के बौद्धों के एक समूह ने कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों पर दलाई लामा से सलाह मांगी है.

दलाई लामा (Photo Credits: PTI)

धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने बुधवार को चीनी लोगों को कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए एक मंत्र का जाप करने की सलाह दी है. उनके कार्यालय ने बुधवार को यह सलाह दी. चीन के बौद्धों के एक समूह ने कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों पर दलाई लामा से सलाह मांगी है. केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) की वेबसाइट पर एक पोस्ट में कहा गया कि इसके जवाब में उन्होंने चीन में अनुयायियों और बौद्ध मठों को सलाह दी कि वे जितना संभव हो सके तारा मंत्र का जप करें, इससे कोरोनोवायरस जैसी महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.

दलाईलामा ने तारा मंत्र का उच्चारण करते हुए अपनी एक वॉयस क्लिप भी साझा की. चीन में स्वास्थ्य संबंधी संकट के संदर्भ में सीटीए के धर्म व संस्कृति मंत्री कर्मा गेलेक यूथोक ने बीमारी से मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदना जताई और चीनी लोगों व सरकार द्वारा इस पर जल्द नियंत्रण करने में समर्थ होने की कामना की.

Share Now

\