Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर में आपसी झड़प में तीन व्यापारियों की मौत: पुलिस

पाकिस्तान के लाहौर में मंगलवार को चंदा वसूली को लेकर दो गुटों के बीच सशस्त्र झड़प होने से तीन व्यापारियों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लाहौर, 30 मार्च : पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में मंगलवार को चंदा वसूली को लेकर दो गुटों के बीच सशस्त्र झड़प होने से तीन व्यापारियों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि शहर में सबसे अधिक व्यस्त बाजारों में एक शाह आलम मार्केट (Shah Alam Market) में व्यापारियों के दो गुटों के बीच स्वचालित हथियारों से गोलीबारी होने से दहशत फैल गयी और लोग ईधर-उधर भागने लगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बाजार के रखरखाव के लिए चंदा वसूली के मुद्दे पर सशस्त्र झड़प छिड़ गयी जिसके फलस्वरूप तीन व्यापारियों की मौत हो गयी और वहां से गुजर रहे तीन अन्य लोग घायल हेा गये.’’ यह भी पढ़ें : Pakistan: इमरान खान ने वित्त मंत्री शेख को पद से हटाया, हम्माद अजहर को नया वित्त मंत्री बनाया

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में छह लोग घायल हो गये . एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना के बाद शाह आलम बाजार में हड़ताल रखी गयी है और सरकार से दोषियों को सजा दिलाने की मांग की गयी है.

Share Now

\